गरीबी
कहते हैं सभी समस्याओं की जड़,
हमारे हीं इर्द-गिर्द मौजूद हैै ।
मैंने अनायास पूछ लिया अपने करीबी से,
हँसते हुए वह बोला - तुम अनजान हो ‘गरीबी’ से ?
गरीबी हीं सभी समस्याओं की जड़ है,
भारत में गहरी उसकी पकड़ है,
तुम उसे खोदना भी चाहो, तो खोद न सकोगे,
क्योंकि बड़ी पैनी इसकी नज़र है।।
यह दोस्ती करती है सभी जातियों से,
यह फलती-फूलती है नशा-खोरी से।
अधिक आबादी इसे अच्छा लगता है,
बेरोजगारी इसे अपना बच्चा लगता है।।
विस्थापन और भूमिहीनता पर लहलहाती है यह,
सामाजिक अंधविश्वास के अतिरेक खर्च पर मुस्कुराती है यह,
भ्रष्टाचार का ‘टाॅनिक’ पीकर मदमाती है यह,
आज भी भारत को अपने अनुकूल पाती है यह।।
अशिक्षा को यह मानती वरदान,
बालश्रम के प्रोत्साहन को कहती महान,
बँधुआ मजदूरी पर इसको अभिमान,
वेश्यावृŸिा का प्रचलन इसका हीं काम।।
गरीबी एक पतिव्रता नारी है,
भारत इसके पति का घर है।
डोली में सवार होकर आई है, अब अरथी हीं जाएगी।।
डोली में सवार होकर आई है, अब अरथी हीं जाएगी।।
- धनंजय कुमार मिश्र
Comments
Post a Comment