Posts

Showing posts from June, 2021

विश्व पर्यावरण दिवस

Image
 संताल परगना महाविद्यालय दुमका में किया गया पौधारोपण । राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तीन के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ धनञ्जय कुमार मिश्र ने महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण करते हुए कहा कि हर साल 5 जून के दिन दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है। आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं। पर्यावरण में अ चानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती. ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण महाविद्यालय में  लाॅकडाउन है। सोशल डिस्टेन्सिंग आवश्यक है। सिर्फ कार्यालय खुला हुआ है । छात्र छात्राओं को अनिवार्य रूप महाविद्यालय आने से रोका गया है, इसलिए सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्वयं ही दो पौधे लगाक