बाबा भोलेनाथ को प्रिय है बेलपत्र
*बाबा भोलेनाथ को प्रिय है बेलपत्र*
डॉ. धनंजय कुमार मिश्र
(विभागाध्यक्ष, संस्कृत, सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका)
---
श्रावण मास भारतीय जनमानस में आस्था, श्रद्धा और शिवत्व का अनुपम संगम है। वर्षा की पहली बूँदों के साथ ही जब धरती हरियाली से आच्छादित होती है, तब भक्तों का मन बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूब जाता है। जल, वायु, वनस्पति और चेतना — सब कुछ जैसे "हर हर महादेव" की गूंज में एकरूप हो जाता है। इस मास में बेलपत्र का विशेष महत्व है — जो न केवल शिव को प्रिय है, बल्कि भक्त और भगवान के भावनात्मक सेतु का प्रतीक भी।
*बेलपत्र का पौराणिक आधार*
स्कन्दपुराण में वर्णित कथा के अनुसार, एक बार तपस्यारत माता पार्वती के पसीने की एक बूंद मंदराचल पर्वत पर गिरी। उसी स्थान पर बेलवृक्ष उत्पन्न हुआ। अतः यह वृक्ष न केवल वनस्पति है, बल्कि शिव-पार्वती के दिव्य सान्निध्य का साक्षात प्रतीक है।
बेल के जड़ में गिरिजा का वास है,तनों में माहेश्वरी,शाखाओं में दक्षिणायनी और पत्तियों में पार्वती स्वयं विराजती हैं।
इसीलिए बेलपत्र केवल पत्ता नहीं, भक्ति का पुष्प है। इसे जब भक्त श्रद्धा से शिवलिंग पर अर्पित करता है, तो वह शिव-पार्वती दोनों को एक साथ समर्पित होता है।
*सावन और शिव–पार्वती की अमर कथा*
श्रद्धा की यह परंपरा केवल प्रतीक नहीं, बल्कि देवी सती के संकल्प और पार्वती के तप का जीवंत स्मरण है। जब देवी सती ने पिता दक्ष के यज्ञ में आत्मबलिदान दिया था, तब उन्होंने संकल्प लिया था कि वे हर जन्म में केवल शिव को ही पति रूप में स्वीकार करेंगी।
पुनर्जन्म में वे पार्वती बनीं और श्रावण मास में कठोर तप कर महादेव को पति रूप में प्राप्त किया। अतः सावन मास शिव और पार्वती के दिव्य प्रेम और तप के मिलन का प्रतीक है। इसी कारण यह मास संपूर्ण नारी शक्ति के आत्मबल, त्याग और विश्वास का पर्व भी है।
*बेलपत्र अर्पण की विधि और भावना*
सावन में शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करना मात्र पूजा नहीं, एक पवित्र साधना है। शास्त्रों में यह स्पष्ट कहा गया है कि बेलपत्र सावधानीपूर्वक, बिना वृक्ष को क्षति पहुँचाए तोड़ा जाए।
बेलपत्र तोड़ने से पहले वृक्ष को मन ही मन प्रणाम करना चाहिए।
इसे उलटा अर्पित करें – अर्थात चिकना भाग शिवलिंग पर हो।
दूसरों द्वारा चढ़ाए बेलपत्र को हटाना या अपमान करना वर्जित है – वह भी शिव-पूजन का एक भाग है।
इस साधना में केवल आस्था नहीं, पर्यावरण-संरक्षण का सजीव संदेश भी छिपा है। बेलवृक्ष की रक्षा कर हम न केवल प्रकृति की सेवा करते हैं, बल्कि पार्वती और शिव दोनों की कृपा के पात्र बनते हैं।
*भक्ति, भावना और यथार्थ का समन्वय*
आज जब जीवन भागमभाग और भौतिकता की अंधी दौड़ में उलझा है, श्रावण मास हमें ठहरने और जुड़ने का अवसर देता है – स्वयं से, प्रकृति से और परमात्मा से। बेलपत्र अर्पण एक प्रतीक है — कि हम अपने मन के सभी विकारों को शुद्ध कर भोलेनाथ को समर्पित करें।
भोलेनाथ स्वयं अतिसरलीकरण और उदारता के देवता हैं। वे न तो बहुमूल्य रत्न चाहते हैं, न वैभव की पूजा। उन्हें तो एक लोटा जल, एक बेलपत्र और एक सच्चे मन की गूंज चाहिए – “ॐ नमः शिवाय”।
कहा जा सकता है कि
श्रावण मास, बेलपत्र और शिवपूजन – ये केवल आस्थाओं के प्रतीक नहीं, संस्कारों और सांस्कृतिक चेतना के संवाहक हैं। बेलपत्र की हर रेखा में पार्वती की छवि और हर जलधारा में शिव की करुणा है।
इस श्रावण, आइए हम बेलपत्र अर्पण करें – केवल वृक्ष से नहीं, अपने अंत:करण से भी।
हर हर महादेव! शिवोऽहम्!
---
Comments
Post a Comment