कोरोना संकट में कैसे हो जैक मैट्रिक व इन्टर का मूल्यांकन कार्य

डॉ धनंजय कुमार मिश्र अभिषद् सदस्य, दुमका -------- कोरोना संकट से पूरी दुनियाँ जुझ रही है। पूरा भारत लाॅक डाउन में है। तीन मई के बाद की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है । इतना तो तय है कि अभी कम से कम एक दो माह बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है । सारे शैक्षिक संस्थानों में वीरानी छाई है । आॅनलाइन शैक्षिक गतिविधियों को लगातार सुदृढ़ किया गया है । विभिन्न डिजिटल माध्यमों से अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था प्रारंभ की गई है । झारखण्ड राज्य में भी यही स्थिति है । झारखण्ड में मैट्रिक व इन्टर की परीक्षा फरवरी में ही सम्पन्न हो गई है। मूल्यांकन कार्य की सारी तैयारी पूर्ण होते ही लाॅक डाउन की घोषणा हो गई । जून में रिजल्ट देने के लिए झारखण्ड सरकार को काफी सोच समझ कर निर्णय लेना चाहिए । यदि मूल्यांकन कार्य पूर्व निर्णय के अनुसार विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों पर की जाती है तो स्थिति भयावह होगी। सभी केन्द्रों पर लगभग पाँच सौ शिक...